Pages

Saturday, February 23, 2019

सोढ़ा जी के परिवार मे राणा की पदवी

अमरकोट के सोढ़ा राणा

अमरकोट सुमरा वंश की राजधानी था ! सोढ़ा जी इ.स.1125 वी.स.1181 मे अमरकोट आए ! सुमरा राजा ने सोढ़ा जी को रतोकोट गाव रहेने दिया और रतोकोट जागीर भी दी ! सोढ़ा जी और उनके वंशज रतोकोट ऐकसो वर्ष रहे !
सोढ़ा जी के दो पुत्र ऐक चामकदेव जी और सिंधल जी हुवे !
चामकदेव जी के पुत्र राजदेव जी ने अपने भाई ओ के साथ मिलकर अमरकोट पर कब्जा कीया और राजधानी स्थापित की !
🌴 सोढ़ा जी के पीछे परिवार मे चामकदेव जी की सीधी अमरकोट वंशावली 🌴
👉🏻सोढ़ा जी
👉🏻चामकदेव जी
👉🏻राजदेव जी
👉🏻जयभ्रमजी
👉🏻जेसड जी
👉🏻सोमेश्वर जी
👉🏻धारावर्ष जी
👉🏻धरजनशाल
👉🏻राणा खीहरा जी
👉🏻राणा अवतारदे
👉🏻राणा थरोजी
👉🏻राणा हमीर जी
👉🏻राणा वीसो जी
👉🏻राणा तेजसिंह
👉🏻राणा चांपा जी
👉🏻राणा गागा जी
👉🏻राणा प्रतापसिंह
👉🏻राणा चंद्रसिंह
👉🏻राणा भोजराज जी
👉🏻राणा ईश्वर दास
👉🏻राणा जोधसिंह
👉🏻राणा जयसिंह
👉🏻राणा आसकरण जी
👉🏻राणा महेराज सिंह
👉🏻राणा केशर सिंह
👉🏻राणा विजय सिंह
👉🏻राणा खीम सिंह
👉🏻राणा सबल सिंह
👉🏻राणा शिवजीत सिंह
👉🏻राणा महेराज सिंह
👉🏻राणा भभूत सिंह
👉🏻राणा पीरदान सिंह
👉🏻राणा जसवंत सिंह
👉🏻राणा सूरत सिंह
👉🏻राणा अरजण जी
👉🏻राणा चंदन सिंह
👉🏻राणा हमीर सिंह जी


अमरकोट मे सोढ़ा जी के परिवार मे राणा की पदवी खीहरा जी के लग्न समय .जेसलमेर मे .जौमा माताजी से मीलीहे !


संदर्भ एवं आभार 
सोढा राजपूत @ सोढा जागीर की फेसबुक वाल से  

No comments:

Post a Comment