Pages

Friday, September 12, 2014

Samudra Dovan /manthan programme

Samudra Dovan /manthan programme

After gap of 70yrs Khariya sodha families celebrated and organised Samudra dovan/ mantahn programme in village at pond of Lawa ji maharaj on dated 7th sept 2014.
The first worship of Lord Ganesha, Shiva , Charbhuja and maa Durga held in town centre temple near Rawla Sodha pol/gate in morning 6:30 am.After Ganga pooja huge public converted in a road show or road relly. The relly started from Charbhuja temple and finished at Pond of Lawa ji maharaj temple. The precious and most valuable role played by youth in success , organization and complition of event. All senior respected persons provided their experience, guideline and valueble inputs for remarkable success of event.Appx 3000 peoples were attended this event. for join this event peoples arrived from Banglore , puna, madras , mumbai, punjab etc places.
Chaaran families not attended the event due to misshaping in their families.
In the closing ceremony lunch organised for outsider Guests by joint efforts of all Sodha rajput families at house of Sh Bhanwar singh sodha.
Remaining sharing in next post..........

Saturday, February 15, 2014

The great 12 warriors of Rajasthan



🚩राजस्थान के शूरवीर राजपुताना हिंदूओ के 12 महान सत्य अवश्य पढियेगा,,

1. जयमाल मेड़तिया ने एक ही झटके में
हाथी का सिर काट डाला था.

2. करौली के जादोन राजा अपने सिंहासन पर
बैठते वक़्त अपने दोनो हाथ जिन्दा शेरो पर रखते
थे.

3. जोधपुर के यशवंत सिंह के 12 साल के पुत्र
पृथ्वी सिंह ने हाथो से औरंगजेब के खूंखार भूखे
जंगली शेर का जबड़ा फाड़ डाला था.

4. राणा सांगा के शरीर पर छोटे-बड़े 80 घाव थे,
युद्धों में घायल होने के कारण उनके एक हाथ
नही था एक पैर नही था, एक आँख नहीं थी उन्होंने
अपने जीवन-काल में 100 से भी अधिक युद्ध लड़े थे

5. एक राजपूत वीर जुंझार जो मुगलो से लड़ते वक्त
शीश कटने के बाद भी घंटो लड़ते रहे आज
उनका सिर बाड़मेर में है, जहा छोटा मंदिर हैं और
धड़ पाकिस्तान में है.

6. रायमलोत कल्ला का धड़ शीश कटने के बाद
लड़ता- लड़ता घोड़े पर पत्नी रानी के पास पहुंच
गया था तब रानी ने गंगाजल के छींटे डाले तब धड़
शांत हुआ उसके बाद रानी पति कि चिता पर
बैठकर सती हो गयी थी.

7. चित्तोड़ में अकबर से हुए युद्ध में जयमाल
राठौड़ पैर जख्मी होने कि वजह से
कल्ला जी के कंधे पर बैठ कर युद्ध लड़े थे, ये देखकर
सभी युद्ध-रत साथियों को चतुर्भुज भगवान
की याद आयी थी, जंग में दोनों के सर काटने के
बाद भी धड़ लड़ते रहे और राजपूतो की फौज ने
दुश्मन को मार गिराया !
अंत में अकबर ने उनकी वीरता से प्रभावित हो कर
जैमल और पत्ता जी की मुर्तिया आगरा के किलें में
लगवायी थी.

8. राजस्थान पाली में आउवा के ठाकुर खुशाल सिंह
1877 में अजमेर जा कर अंग्रेज अफसर का सर काट
कर ले आये थे और उसका सर अपने किले के
बाहर लटकाया था तब से आज दिन तक उनकी याद
में मेला लगता है.

9. महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80
किलो था और कवच का वजन 80
किलो था और कवच, भाला, ढाल, और हाथ मे
तलवार का वजन मिलाये तो 207 किलो था.

10. सलूम्बर के नवविवाहित रावत रतन सिंह
चुण्डावत जी ने युद्ध जाते समय मोह-वश
अपनी पत्नी हाड़ा रानी की कोई
निशानी मांगी तो रानी ने
सोचा ठाकुर युद्ध में मेरे मोह के कारण नही लड़ेंगे
तब रानी ने निशानी के तौर
पैर अपना सर काट के दे दिया था,
अपनी पत्नी का कटा शीश गले में लटका औरंगजेब
की सेना के साथ भयंकर युद्ध किया और
वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपनी मातृ भूमि के लिए
शहीद हो गये थे.

11. हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000
सैनिक थे और अकबर की और से 85000 सैनिक थे फिर
भी अकबर की मुगल सेना पर हिंदू भारी पड़े थे.
घन्य थे वो हिन्दू।


12. Khariya sodha ki jung mai LAWA JI MAHARAJ ne sekdo choro se ladaayi kartey huye Gaayo ki raksha ki thi. Sheesh katne ke baad bhi ladtey rahe . AAj unke shir ki samaadi Sewali Nadi (Hewali naadi/ Shir vali naadi) parr hai jabki Dhard ki samaadhi  ½ km parr unke mandir mai viraajmaan hai.
JAI LAWA JI MAHARAJ.

Translation-
In Khariya sodha LAWAJI MAHARAJ had Great War with more than 100 thieves for freedom of Cows. During the war after cut of his head he continued his fight through remains body. In his historical memories two place are developed for worship. One place developed near the “Sewali Naadi” where his head was cut by thieves. The Sewali Naadi was known as Shir Wali Naadi (The Pond where head was dropped ) but due to pronunciation difference between local dialect and Hindi language this name concerted in Sewali/ Hewali Naadi. The second place is developed as a huge temple.
The Great Lwa ji Maharaj.
Sources- Dhiren sodha.